बोइंग 787 की जांच के बाद एअर इंडिया ने कहा- 'फ्यूल कंट्रोल स्विच में कोई गड़बड़ी नहीं'

एअर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) के लॉकिंग सिस्टम की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है। एयरलाइन ने मंगलवार को बताया कि जांच के दौरान किसी तरह की तकनीकी खामी नहीं पाई गई। यह निरीक्षण नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश के तहत किया गया था। 


DGCA ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए बोइंग ड्रीमलाइनर हादसे के बाद सभी संबंधित विमानों की सुरक्षा जांच अनिवार्य कर दी थी। एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "हमने एहतियातन अपने सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉकिंग सिस्टम की गहन जांच की है। जांच के दौरान कोई भी दोष नहीं मिला।"

DGCA के निर्देश के बाद हुई एअर इंडिया के विमान की जाँच


DGCA ने 14 जुलाई को सभी ऑपरेटर्स को इस संभावित खतरे के मद्देनज़र तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद एअर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 12 जुलाई से निरीक्षण कार्य शुरू किया और नियत समय में उसे पूरा कर लिया। एअर इंडिया ने कहा कि बोइंग 737 मॉडल के जिन विमानों की जांच की गई, वे एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में हैं। दोनों कंपनियों ने निरीक्षण की रिपोर्ट DGCA को सौंप दी है और नियामक दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया गया है। एअर इंडिया के साथ-साथ एमिरेट्स जैसी अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने भी अपने बोइंग विमानों में इसी तरह की एहतियाती जांच शुरू कर दी है।

अहमदाबाद हादसे में गई थी 260 लोगों की जान


पिछले महीने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टेकऑफ के तुरंत बाद एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी। एअर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हादसे की वजह ईंधन आपूर्ति का अचानक बंद होना था। रिपोर्ट के अनुसार, फ्यूल कंट्रोल स्विच 'रन' से अचानक 'कट-ऑफ' मोड में चला गया, जिससे दोनों इंजन रुक गए। यह मामला FCS लॉकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article