Bihar: चंदन मिश्रा केस में बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो शूटर जख्मी, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

चंदन मिश्रा हत्याकांड में वांछित दो शार्प शूटरों और पुलिस के बीच आरा में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी बलवंत सिंह और रविरंजन सिंह  हत्या की वारदात में सीधे तौर पर शामिल थे। बलवंत मूल रूप से बक्सर का निवासी है जबकि रविरंजन आरा जिले के बिहिया क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बलवंत को हाथ और पैर में जबकि रविरंजन को जांघ में गोली लगी है। पहले दोनों को बिहिया अस्पताल ले जाया गया, बाद में कड़ी सुरक्षा में आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया।


चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल थे दो शूटर


मुठभेड़ बिहिया-कटेया रोड पर एक नदी के पास हुई। यह कार्रवाई विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल दो शूटर इलाके में छिपे हुए हैं। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

गौरतलब है कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में पैरोल पर इलाज के लिए आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की आईसीयू में घुसकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में पांच हथियारबंद लोग वारदात को अंजाम देते हुए दिखे थे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह को उसके तीन साथियों – चचेरे भाई निशु खान, हर्ष और भीम – के साथ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बलवंत और रविरंजन उसी गिरोह से जुड़े हैं जिसने अस्पताल के भीतर चंदन की हत्या को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article