
Bangladesh Plane Crash: स्कूल पर गिरा फाइटर जेट, 19 लोगों की जान गई
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए एक भयावह विमान हादसे(Bangladesh Plane Crash) में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में विमान के पायलट की भी पुष्टि हो चुकी है। हादसा उस समय हुआ जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनर फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से जा टकराया। शुरुआती रिपोर्ट में केवल एक मौत की जानकारी थी, लेकिन शाम तक यह आंकड़ा बढ़ता गया। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Bangladesh Plane Crash: उड़ान के तुरंत बाद नियंत्रण खो बैठा विमान
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया और रडार पर उसका रिस्पॉन्स बंद हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को आपातकालीन इजेक्ट के लिए कहा, लेकिन विमान काफी नीचे उड़ रहा था, जिससे सुरक्षित बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया। कुछ देर तक पायलट स्थिति को संभालने की कोशिश करता रहा, लेकिन अंततः विमान कॉलेज की इमारत से जा टकराया। फायर सर्विस कंट्रोल रूम की अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के पास हादसे के बाद आग और धुएं का गुबार उठता देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दर्दनाक मंजर
द डेली स्टार से बातचीत में कॉलेज के एक भौतिक विज्ञान शिक्षक ने बताया कि वह उसी वक्त कॉलेज की दस मंजिला इमारत के पास खड़े थे जब विमान इमारत से टकराया। शिक्षक और कर्मचारी तुरंत छात्रों को बचाने दौड़े। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद एक घायल छात्र को बाहर निकाला और कई अन्य को गंभीर रूप से जले हुए देखा।
हादसे के तुरंत बाद सेना के जवान और फायर सर्विस की आठ यूनिट, उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुर्बाचल से — मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य में जुट गईं। कई घायल छात्रों को उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। उत्तरा डिवीजन के डीसी मोहिदुल इस्लाम ने कहा, “माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बचाव कार्य जारी है। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download