
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक बंद पड़ा पाकिस्तान एयरबेस, रनवे पर चल रहा काम
भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस को अब तक परिचालन में नहीं लाया जा सका है। पाकिस्तान एयरबेस लंबे समय से बंद है और इसे फिर से खोलने की समय-सीमा बार-बार आगे बढ़ाई जा रही है। इससे संकेत मिलते हैं कि हमले में एयरबेस को गंभीर क्षति पहुँची है।
10 मई से बंद है पाकिस्तान एयरबेस
पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) की ओर से जारी "नोटिस टू एयरमेन" (NOTAM) में बताया गया है कि रहीम यार खान एयरबेस का रनवे कार्य के चलते बंद रहेगा। नया नोटम बताता है कि रनवे अब 6 अगस्त सुबह 4:49 बजे तक (भारतीय समयानुसार 5:29 बजे तक) संचालन के लिए अनुपलब्ध रहेगा। यह एयरबेस 10 मई से बंद पड़ा है। नोटम में 'WIP' (Work In Progress) कोड का उल्लेख है, जो अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुसार बताता है कि रनवे पर मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि एयरस्ट्राइक के दौरान इस रनवे को गंभीर नुकसान पहुँचा है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दक्षिण में स्थित रहीम यार खान एयरबेस, पाकिस्तान वायुसेना के फारवर्ड ऑपरेशनल बेस के रूप में रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद यह एयरबेस लगातार बंद है, जिससे इसकी स्थिति पर गंभीर सवाल उठते हैं। भारतीय वायुसेना ने कथित तौर पर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई में रहीम यार खान, रफीकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और जूनिया एयरबेस को भी लक्षित किया गया था।
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद भारतीय सेना द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रहीम यार खान एयरबेस का रनवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, और एयरबेस की कई इमारतों को भी गहरा नुकसान पहुँचा है।
Read This Also: Bihar Election: मोतिहारी से पीएम मोदी का सियासी संदेश, नया बिहार बनाएंगे, फिर लौटेगी NDA सरकार
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download