
सेना पर बयान को लेकर कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, सुनवाई के बाद मिली ज़मानत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां उन पर भारतीय सेना को लेकर की गई कथित टिप्पणी के मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद विशेष एसीजेएम (एमपी-एमएलए) ने उन्हें हिरासत में लिया और इसके बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। अदालत ने उन्हें 20-20 हजार रुपये के दो मुचलकों पर अंतरिम जमानत दे दी।
राहुल गांधी ने सेना से जुड़ा बयान दिया था
यह मामला दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना को लेकर दिए गए एक कथित बयान से जुड़ा है। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना के साथ झड़प के संदर्भ में कहा था कि “चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है और भारतीय मीडिया इस पर सवाल नहीं उठा रहा।” यह टिप्पणी 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई तनावपूर्ण झड़प से संबंधित थी।
इस टिप्पणी को लेकर बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के पूर्व महानिदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि राहुल गांधी के बयान से भारतीय सेना के जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों की भावनाएं आहत हुई हैं और यह बयान सेना के मनोबल को प्रभावित करता है।
एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने शिकायत की सुनवाई के दौरान प्रथम दृष्टया माना कि राहुल गांधी की टिप्पणी से सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें आरोपी के तौर पर समन जारी किया था। राहुल गांधी ने इस समन को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
अब यह मामला विधिक प्रक्रिया के तहत लखनऊ की अदालत में विचाराधीन है।
Read This Also: Bihar Election: पप्पू यादव की कांग्रेस नेताओं से बैठक, CM पद के लिए मुस्लिम चेहरे का नाम सामने आया
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download