राहुल गांधी का आरोप: "बिहार में वोटर चोरी की कोशिश, महाराष्ट्र में भी हुआ था यही खेल"

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (वोटर लिस्ट रिविजन) के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए ‘बिहार बंद’ के तहत बुधवार को राजधानी पटना में ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ। इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी भाग लिया और मंच से चुनाव आयोग व बीजेपी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में चुनाव चोरी की कोशिश हो रही है। जिस तरह महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों में नतीजे पलटे, वही स्क्रिप्ट अब बिहार में दोहराई जा रही है। 


उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में “हम बुरी तरह हार गए।” राहुल ने दावा किया कि विधानसभा चुनावों से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए, और ये सारे नए वोट बीजेपी को ही मिले, जो संदेहास्पद है। राहुल गांधी ने कहा, "आश्चर्यजनक रूप से वोटर लिस्ट में बढ़ोतरी उन्हीं इलाकों में हुई जहाँ बीजेपी को फायदा हुआ। यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाता है।"

उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन वह आज बीजेपी की रक्षा में लगा है। बिहार में हम यह नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग को चेताया और कहा, "अगर आपने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो कानून आपको नहीं छोड़ेगा।"  उन्होंने कहा, "संविधान में साफ लिखा है कि भारत के हर नागरिक को एक वोट मिलना चाहिए। मैं यह बात सोच-समझकर कह रहा हूं, महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था, और अब ठीक उसी तरह बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश हो रही है।” 

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें अब यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र में क्या खेल हुआ था, और अब "नया बिहार मॉडल" लाया जा रहा है, जिसके तहत गरीबों का वोट छीनने की साज़िश की जा रही है। उन्हें लग रहा है कि हम महाराष्ट्र वाले मॉडल को नहीं समझेंगे, लेकिन अब हमने सब देख लिया है। अब ये लोग वही चाल बिहार में चलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि ये बिहार है और बिहार की जनता कभी यह अन्याय होने नहीं देगी।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article