
‘शाहबानो केस में संविधान को किया गया दरकिनार’, त्रिवेदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ कानून को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वक्फ का कोई उल्लेख कुरान में नहीं है, और यह अवधारणा मौलवियों द्वारा गढ़ी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विपक्षी दल देश के संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
त्रिवेदी ने कहा, “कुरान में वक्फ नाम का कोई शब्द नहीं है। यह मुल्ला-मौलवी की रचना है। कुरान कहता है कि जितना हो सके, खर्च करो, संचित मत करो। लेकिन ये लोग बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का अपमान कर उसे ‘मौलवी लिपि’ में बदलना चाहते हैं।”
उन्होंने दावा किया कि आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां ‘नमाजवाद’ का समर्थन कर रही हैं, न कि समाजवाद का। “ये पार्टियां समाजवाद की आड़ में वोटबैंक की राजनीति कर रही हैं, जबकि गरीब मुसलमानों के हक में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं।”
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर INDI गठबंधन की सरकार बनती है, “जो कि कभी नहीं बनेगी,” तो वे बाबा साहब के संविधान को कूड़ेदान में फेंक देंगे और शरिया कानून लागू करेंगे। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1985 में जब कांग्रेस को 400 से अधिक सीटें मिली थीं, उस समय शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटकर शरिया को संविधान से ऊपर रखा गया था।
आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर त्रिवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह विडंबना है कि उसी गांधी मैदान में जहां लाखों लोगों ने संविधान की रक्षा के लिए जान की बाज़ी लगाई थी, वहीं अब तेजस्वी यादव जैसे नेता संसद द्वारा पारित कानूनों को कूड़ेदान में फेंकने की बात कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि वक्फ एक्ट संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कानून है, लेकिन उसे कूड़ेदान में फेंकने की बात करके विपक्ष न्यायपालिका और संसद दोनों का अपमान कर रहा है।
बीजेपी सांसद ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या आप बिहार में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं? क्या आप भारत को सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की या ISIS जैसा बनाना चाहते हैं? अंत में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और “अगर कोई उसके किसी प्रावधान को कूड़ेदान में फेंकने की कोशिश करेगा, तो हम उसे ऐसा नहीं करने देंगे।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download