गुजरात में पुल हादसा: वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा, दो की मौत, कई वाहन नदी में गिरे

गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल अचानक ढह गया। इस दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।  हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने लोग और वाहन नदी में गिरे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय पुल पर ट्रैफिक का दबाव था। पुल का एक हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे दो ट्रक, एक कार और कुछ दोपहिया वाहन नदी में जा गिरे। एक ट्रक अब भी टूटे हुए पुल पर बीच में लटका हुआ दिखाई दे रहा है। नदी का तल गहरा और चौड़ा होने की वजह से अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि कितने वाहन उसमें समा गए हैं।

पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि घटना सुबह करीब 7:30 बजे घटी, जब पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। अब तक चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। नदी में गिरे अन्य लोगों और वाहनों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, और राहत कार्य तेजी से जारी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह पुल करीब 43 साल पुराना था और कई सालों से इसकी जर्जर स्थिति को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल लंबे समय से हिल रहा था और मानसून से पहले इसकी हालत और खराब हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि सौराष्ट्र से आने वाले भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए इस पुराने पुल का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे पुल पर अतिरिक्त भार बढ़ता जा रहा था। वडोदरा कलेक्टर ने जानकारी दी है कि फिलहाल यातायात के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article