
ईरान से वार्ता की खबरों को ट्रंप ने खारिज किया, बोले- नहीं की शांति की कोई पहल
कनाडा में चल रहे G7 सम्मेलन को बीच में छोड़कर अमेरिका लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही ईरान को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया है। ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा, “हमें कोई सीजफायर नहीं चाहिए, हमें इससे बेहतर चाहिए। मैं इस संघर्ष का एक असली और अंतिम अंत चाहता हूं।” ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ईरान को अब अपने परमाणु कार्यक्रम से पूरी तरह पीछे हटना होगा।
चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा, “ईरान के पास अब सिर्फ एक विकल्प है – सरेंडर। पहले जो परमाणु समझौता हमने प्रस्तावित किया था, उसे मान लेना चाहिए था, लेकिन अब वो मौका हाथ से निकल चुका है।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर भी स्थिति साफ करते हुए लिखा कि अमेरिका ने ईरान से किसी प्रकार की शांति वार्ता की शुरुआत नहीं की है। उन्होंने कहा, “अगर ईरान को बात करनी है, तो उसे मालूम है कैसे संपर्क करना है।” यानी गेंद अब पूरी तरह ईरान के पाले में है।
ट्रंप ने सीजफायर की संभावनाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि महज संघर्ष विराम से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा, “सीजफायर केवल थोड़े समय के लिए शांति लाएगा, लेकिन इससे समस्या की जड़ खत्म नहीं होगी।" ट्रंप का कहना है कि उन्हें सिर्फ ‘ठंडा पैचअप’ नहीं, बल्कि स्थायी समाधान चाहिए।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download