
"ये पार्टी की बात नहीं, देश की ज़िम्मेदारी है": प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर बोले ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि वह भारत सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएंगे। यह प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में सीमा पार आतंकवाद और 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में भारत का पक्ष रखने के लिए दुनिया के प्रमुख देशों की यात्रा करेगा।
ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “यह किसी पार्टी से जुड़ी बात नहीं है, यह एक राष्ट्रीय दायित्व है। “हम जाने से पहले विस्तृत बैठक करेंगे और पूरी तैयारी के साथ वहां जाएंगे। यह एक अहम कार्य है और मैं इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।”
ओवैसी ने बताया कि वह जिस दल के साथ यात्रा करेंगे, उसका नेतृत्व भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे, फागनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आजाद जैसे नेता शामिल हैं। यह दल यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा।
ओवैसी ने कहा, “हम भारत सरकार और अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बताएंगे कि पाकिस्तान किस तरह हमारे देश को अस्थिर करना चाहता है। हमारी बेटियां विधवा हो रही हैं, बच्चे अनाथ हो रहे हैं। अगर भारत अस्थिर होता है, तो इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि “सीमा पार आतंकवाद सिर्फ भारत का नहीं, वैश्विक चिंता का विषय है।” ओवैसी ने बताया कि गोलाबारी में 21 नागरिकों की मौत हुई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे, और पांच भारतीय जवान शहीद हुए। “ये सभी तथ्य हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेंगे।”
इससे पहले, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार को जम्मू-कश्मीर को लेकर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। यही उद्देश्य लेकर हम मीडिया, शिक्षाविदों और वैश्विक विचार-निर्माताओं तक भारत की सच्चाई पहुंचाएंगे।”
उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को लेकर 'शून्य सहनशीलता' की नीति पर कायम है, और इस प्रतिनिधिमंडल के जरिए देश की एकजुटता और राष्ट्रीय रुख को दुनिया के सामने रखा जाएगा। भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत दिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पीओजेके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download