दिल्ली MCD में 'AAP' की अंदरूनी कलह सतह पर, मुकेश गोयल के नेतृत्व में नई पार्टी

दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) को नगर निगम (MCD) में उस समय गहरा झटका लगा जब उसके वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने पार्टी से नाता तोड़कर अलग गुट बनाने की घोषणा कर दी। अब एमसीडी में 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' नाम से तीसरा मोर्चा उभर कर सामने आया है, जिसका नेतृत्व खुद मुकेश गोयल करेंगे। दिल्ली नगर निगम में बीते महीने हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए न तो अपना उम्मीदवार उतारा और न ही वोटिंग में हिस्सा लिया। इस निर्णय के चलते बीजेपी के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह भारी मतों से मेयर चुने गए। उन्हें कुल 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज़ 8 मत ही प्राप्त हुए। इस घटनाक्रम ने आप के भीतर चल रहे असंतोष को सतह पर ला दिया।


आप के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने बगावत का बिगुल फूंकते हुए घोषणा की कि उन्होंने और उनके समर्थक पार्षदों ने अब अलग राह पकड़ ली है। उन्होंने बताया कि उनके नए गुट ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ में 15 पार्षदों का समर्थन प्राप्त है। यह कदम न केवल एमसीडी में आम आदमी पार्टी की स्थिति को कमजोर कर सकता है, बल्कि दिल्ली की राजनीति में भी नए समीकरण पैदा कर सकता है।

मुकेश गोयल और हेमचंद गोयल जैसे कई नेता पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं। एमसीडी चुनाव से पूर्व इन नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। मुकेश गोयल को पार्टी ने आदर्श नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में भी उतारा था। लेकिन अब पार्टी नेतृत्व से नाराजगी के चलते उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए हैं।  

एमसीडी में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के गठन ने न केवल नगर निगम की सत्ता संरचना को चुनौती दी है, बल्कि आम आदमी पार्टी के आंतरिक संकट को भी उजागर कर दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बगावत ने शीर्ष नेतृत्व को सकते में डाल दिया है और स्थिति को संभालने की कवायद जारी है। हालांकि, अभी तक 'आप' की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article