जयशंकर का दो टूक, जब तक आतंकवाद खत्म नहीं, सिंधु जल समझौता नहीं होगा बहाल

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार (15 मई) को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में हुई कार्रवाई और भारत-पाक संबंधों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंधु जल समझौता स्थगित ही रहेगा और इसे तभी बहाल किया जाएगा, जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद से अपने संबंध पूरी तरह समाप्त कर देगा। जयशंकर ने जोर देकर कहा, "अब कश्मीर पर यदि कोई चर्चा संभव है, तो वह सिर्फ पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) को खाली कराने को लेकर होगी। इस मुद्दे पर भारत को किसी तीसरे देश की मध्यस्थता कतई स्वीकार नहीं है।"


विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति बिल्कुल स्पष्ट है—पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद पर ही होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को भारत की सैन्य शक्ति और इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।  जयशंकर ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई को वैश्विक मंचों पर व्यापक समर्थन मिला है।

जयशंकर ने अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते (ट्रेड डील) को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वार्ता प्रगति पर है और जल्द ही इस पर औपचारिक स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।


इसी बीच, सिंधु जल समझौते के निलंबन से पाकिस्तान में जल संकट गहरा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर अपील की है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए। पाकिस्तान का कहना है कि देश की बड़ी आबादी सिंधु नदी पर ही कृषि और पीने के पानी के लिए निर्भर है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article