MP डिप्टी सीएम बोले – 'सेना नतमस्तक है पीएम मोदी के चरणों में', विपक्ष ने बताया अपमान

मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की गूंज अभी थमी नहीं थी कि अब प्रदेश के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बयान ने एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा, "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।"


इस टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने तीखा विरोध जताया है और इसे सेना के गौरव का अपमान बताया है। देवड़ा ने भावुक लहजे में कहा, "मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया। महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके, उनके सामने गोली मारी गई। बच्चों के सामने गोली मारी गई। उस दिन से देश के मन में बेचैनी थी कि जब तक बदला नहीं लिया जाएगा, तब तक चैन नहीं मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "हम यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने जिस प्रकार जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। पूरा देश उनके नेतृत्व और भारतीय सेना के पराक्रम के लिए गर्व महसूस करता है।"

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने देवड़ा के बयान को सेना का अपमान करार देते हुए तीखी आलोचना की है। कांग्रेस ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं'—यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि हमारे वीर सैनिकों के स्वाभिमान और स्वतंत्रता का अपमान भी है। भाजपा और देवड़ा को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और उन्हें पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।" विपक्षी नेताओं का कहना है कि भारतीय सेना संविधान के प्रति निष्ठावान होती है, किसी व्यक्ति विशेष के चरणों में नहीं। ऐसे बयान सेना के संस्थागत सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं और उन्हें राजनीतिक विमर्श का हिस्सा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

डिप्टी सीएम का यह बयान 7 मई को भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर था, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article