
"राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी – 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गुजरात के भुज एयरबेस से पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी और भारतीय वायुसेना की वीरता को सलाम किया। वह वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए. पी. सिंह के साथ भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर वायु योद्धाओं से संवाद किया और उनके अदम्य साहस की सराहना की। भुज से बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “भुज वर्ष 1965 में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय का साक्षी रहा है। आज, एक बार फिर यह स्थल हमारे साहस और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक बना है। मुझे यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है।”
राजनाथ सिंह ने वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा, “आपने वह कारनामा किया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है – फिर चाहे वो देश में हो या विदेश में। आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए वायुसेना को महज 23 मिनट ही चाहिए थे। जिस समय में आम लोग नाश्ता करते हैं, आपने उसी समय में दुश्मनों को जवाब दे दिया। आपकी मिसाइलों की गूंज सिर्फ सीमाओं तक नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी। यह सिर्फ विस्फोट नहीं था, यह भारत की संप्रभुता और सैन्य पराक्रम की गूंज थी।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर आपको बधाई देता हूँ। यह वह सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं, बल्कि शौर्य और संकल्प का प्रतीक है। यह उस लाल रेखा का संकेत है, जिसे भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दिया है। और मैं स्पष्ट कर दूं – यह केवल ट्रेलर था, जब समय आएगा, हम पूरी फिल्म भी दिखाएंगे।” राजनाथ सिंह ने श्रीराम के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारे आदर्श भगवान श्रीराम थे, जिन्होंने धरती को राक्षसविहीन करने का प्रण लिया था – ‘निसिचर हीन करउँ महि, भुज उठाइ पन कीन्ह।’ आज हम उसी मार्ग पर चल रहे हैं – आतंक के जड़ से विनाश का संकल्प लेकर।”
रक्षा मंत्री ने भारतीय रक्षा तकनीक की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान खुद स्वीकार कर चुका है कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने उसे रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया। DRDO द्वारा निर्मित ‘आकाश’ जैसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत को दुश्मन की किसी भी चाल का जवाब देने में सक्षम बनाया है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब भारतीय वायुसेना दुश्मन की धरती पर सटीक वार करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “अब हमारी वायुसेना सरहद पार किए बिना ही दुश्मन के हर कोने पर प्रहार कर सकती है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। इसके बाद कई पाकिस्तानी एयरबेस भी ध्वस्त किए गए।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download