भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक एयरबेस तबाह, पठानकोट-भुज को हुआ सीमित नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार को भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार रात की घटनाओं की जानकारी दी। कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखते हुए ड्रोन, लड़ाकू विमान और हाईस्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इन हमलों में पठानकोट और भुज एयरबेस को आंशिक क्षति पहुंची, जबकि ब्रह्मोस मिसाइल फैसिलिटी और S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने अस्पतालों और स्कूलों को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।


सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। ड्रोन और मिसाइलों के माध्यम से उधमपुर, पठानकोट, भुज और बठिंडा जैसे प्रमुख वायुसेना अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसमें कुछ उपकरणों और सैन्यकर्मियों को क्षति पहुंची है। भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान और सियालकोट एयरबेस पर सटीक बमबारी की। कर्नल कुरैशी ने बताया कि यह कार्रवाई कम से कम कोलेटरल डैमेज सुनिश्चित करते हुए की गई। सेना ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों की तबाही के दावे निराधार और झूठे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्रह्मोस फैसिलिटी, S-400, नगरोटा का गोला-बारूद केंद्र और अन्य प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पावर ग्रिड, सैन्य संस्थानों और नागरिक ठिकानों पर बड़े हमलों का दावा किया है, जो पूरी तरह से मनगढ़ंत है।" विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई नागरिकों की मौत हुई है। राजौरी में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी गोलीबारी में मौत हुई, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में 8 और 9 मई की रात भारत के कई हिस्सों पर समन्वित हमलों की कोशिश की थी। इसके तहत ड्रोन, मिसाइल और गोलीबारी के ज़रिए सीमा पार से भारत को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया और नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया गया। सेना ने स्पष्ट किया कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और किसी भी प्रकार के उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article