Article

छत्तीसगढ़ खदान विरोध: भीड़ ने महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी

 02 Jan 2026

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 27 दिसंबर, 2025 को खनन विरोधी हिंसा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल की वर्दी कथित तौर पर उतारने के आरोप में रायगढ़ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया, जिसे छत्तीसगढ़ खदान विरोध के दौरान हुई हिंसा से जोड़ा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ खनन विरोध के दौरान इस भयावह वीडियो को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को अपलोड किया था। वीडियो में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल जमीन पर गिरी हुई है और दो पुरुषों से अपने कपड़े उतारने से रोकने की गुहार लगा रही है। लेकिन दोनों आदमी उसके कपड़े फाड़ने और उतारने की कोशिश करते हैं। महिला गिड़गिड़ाती रहती है और कहती है कि यहाँ आना उसकी गलती थी और उसे किसी और जगह से विरोध स्थल पर भेजा गया था।

प्रदर्शन हुआ उग्र 


आरोप है कि उन आदमियों ने उसे निर्वस्त्र करने की धमकी दी और उससे पूछा कि वह वहां क्यों आई है और उसे भाग जाने की धमकी दी। उसकी वर्दी फाड़ने के बाद भी उन लोगों ने हमला नहीं रोका। मारपीट के दौरान हमलावरों ने उसे अश्लील गालियां दीं। प्रदर्शनकारियों द्वारा स्वयं रिकॉर्ड किए गए फुटेज में कांस्टेबल को रोते हुए और दया की भीख मांगते हुए दिखाया गया है। जबकि दूसरी तरफ लोग उसे गालियां दे रहे थे। इस वीडियो में महिला कांस्टेबल प्रदर्शनकारियों को "भाइयों" कहकर संबोधित करती और रिहा करने की गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है।

महिला के साथ बर्बरता 


इसके जवाब में, प्रदर्शनकारियों को उस पर चिल्लाते हुए, उससे पूछते हुए सुना गया कि वह वहां क्यों आई थी और उसे चप्पलों से पीटने की धमकी देते हुए, उसे भाग जाने के लिए कहते हुए सुना गया। इससे पहले इसी घटना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कथित तौर पर एक महिला टाउन इंस्पेक्टर (टीआई) को लात मारते हुए दिखाया गया था।

यह घटना धौराभाथा में 8 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली सार्वजनिक सुनवाई के खिलाफ चल रहे आंदोलन से जुड़ी है। गैरे पाल्मा सेक्टर-1 कोयला ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के निवासी 12 दिसंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ खदान विरोध में हिंसा देखने को मिली है।

कई सालों से चल रहा है प्रदर्शन 


छत्तीसगढ़ खदान विरोध में 27 दिसंबर को, लगभग 300 ग्रामीण सुबह 9 बजे के आसपास लिब्रा चौक पर जमा हुए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लोग काफी समय से जल, जंगल, जमीन को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ खदान आंदोलन में महिला के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला है।

Read This Also:-  Personality Rights Of Andhra Pradesh पर दिल्ली उच्च न्यायालय का जॉन डो आदेश।