Article
उन्नाव बलात्कार मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर SC की सख्ती
30 Dec 2025
सोमवार को उन्नाव बलात्कार मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर सुर्ख़ियों में रही. इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत पर रोक लगा दी. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी उम्रकैद की सज़ा पर रोक लगाई थी, जिस पर अब शीर्ष अदालत ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा कि सज़ा सुने जाने के बाद जमानत कोई सामान्य बात नहीं है, खासकर तब, जब मामला बलात्कार जैसे गंभीर अपराध और सत्ता के लिए दुरुपयोग से जुड़ा हो. अदालत ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसका मतलब यह है कि कुलदीप सिंह सेंगर इस केस में अभी जेल में ही रहेंगे.
यह मामला सिर्फ अपराध तक सीमित नहीं है. उन्नाव केस उन गिने चुने मामलों में से है, जिसने दिखाया कि जब आरोपी ताकतवर हो, तो पीड़िता को न्याय पाने में कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि शिकायत दर्ज कराने के बाद उस पर लगातार दबाव बनाया गया. उनके पिता की पुलिस हिरासत में मौत, गवाहों को धमकाने और परिवार के साथ हुई घटनाएं इस केस को गंभीर बनाते हैं.
मीडिया की भूमिका पर भी सवाल
उन्नाव बलात्कार मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी जाना कि ऐसे मामलों में सिर्फ आरोपी के अधिकार नहीं देखे जा सकते. पीड़िता की सुरक्षा, समाज पर पड़ने वाला असर और न्याय प्रणाली पर लोगों का भरोसा देखा जाता हैं. कोर्ट की यह टिप्पणी बताती है की मामला सिर्फ क़ानूनी तकनीकी बातों का नहीं, बल्कि नैतिकता जिम्मेदारी का भी है.
उन्नाव रेप केस मीडिया की भूमिका पर भी अहम सवाल उठता है. शुरुआती दौर में कई बड़े चैनलों ने इस मामले को या तो नज़रअंदाज़ किया या फिर राजनीतिक चुप्पी साध ली. जब पीड़िता न्याय के लिए संघर्ष कर रही थी, तब उसकी आवाज़ को वह जगह नहीं मिली, जिसकी जरूरत थी.
आज जब उन्नाव बलात्कार मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद जमानत पर रोक लगी है, तो मीडिया इसे पीड़िता के लिए राहत के रूप में दिखा रहा है. लेकिन यह राहत अभी अस्थायी है. असली सवाल अब भी वही है कि क्या न्याय व्यवस्था ताकतवर और कमज़ोर, दोनों के लिए एक जैसी है?
Read This Also:- कांग्रेस स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप: मोदी सरकार लोगों के अधिकार छीन रही
Read This Also:- कांग्रेस स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप: मोदी सरकार लोगों के अधिकार छीन रही