Article

पहचान के नाम पर दलित व्यक्ति की हत्या, लोगों में आक्रोश

 21 Dec 2025

बांग्लादेशी होने के शक में दलित मजदूर की हत्या


केरल के पलक्कड़ जिले से भीड़ हिंसा का एक भयावह मामला सामने आया है। जहां प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के एक दलित प्रवासी मजदूर को बांग्लादेशी नागरिक समझकर लोगों के एक समूह ने पीट-पीटकर मार डाला। पहचान के नाम पर युवक को मारने की घटना के बाद क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों के बीच आक्रोश और भय की भावना देखने को मिली हैं।

मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के कड़ी गांव के निवासी रामनारायण भगेल के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों में गुस्सा


13 दिसंबर को रामनारायण काम की तलाश में पलक्कड़ गए थे। जिसके बाद वहां एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम की शुरुआत की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उनके रिश्तेदार करही गांव में रहते है। जिसकी पहचान किशन भगेल के रूप में हुई है। मीडिया से बात कर वह बताते हैं, रामनारायण अपने ही गांव के दूर के रिश्तेदार शशिकांत बघेल के कहने पर केरल गए थे।

मीडिया सूत्रों का दावा है कि स्थानीय चोरी की घटना के बाद रामनारायण को कथित तौर पर चोर समझ लिया गया था। जिसके बाद पहचान के नाम पर कुछ लोगों ने लाठियों से उन और बेरहमी से हमला किया, उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। किशन ने आगे बताया कि रामनारायण की पत्नी शुक्रवार को खबर मिलने के बाद पलक्कड़ के लिए रवाना हो गई थीं।

पहचान पूछकर दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में तनाव का माहौल छा गया। जिसके चलते पुलिस ने किसी भी तरह की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। केरल पुलिस ने लिंचिंग के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के जांच के दौरान बताया अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है।

लोगों ने युवक की बांग्लादेशी पहचान के नाम पर हत्या कर दी। जिसकी खबर मिलते ही शक्ति गांव में रह रहा रामनारायण का परिवार सदमे में है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम समेत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान पर भेजा जाएगा।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत वायलार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रामनारायण की पहचान उनके आधार कार्ड के माध्यम से की, जिसके बाद शक्ति पुलिस स्टेशन में मृत्यु की खबर की सूचना दी गई।

Read This Also:- संसद ने पारित किया G RAM G Bill: राहुल गांधी ने कहा ‘Anti-Village’ और ग्राम विकास को कमज़ोर करेगा G RAM G Bill