Article
दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ़्तार
15 Dec 2025
पूर्वी दिल्ली मंदिर हत्या मामला
पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क से रविवार दोपहर में एक महिला पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। महिला की पहचान कुसुम शर्मा के रूप में हुई है। मन्दिर के पुजारी और पीड़िता के पति महेश शर्मा घटना पर बताते हैं कि “वो सुबह 11:30 बजे अपनी पत्नी कुसुम को यह बताकर घर से बाहर निकले कि वह बगल के सोसायटी में पूजा कराने जा रहे हैं। क़रीब दस मिनट बाद ही मन्दिर में काम कर रहे एक पेंटर का फ़ोन आया। उसने मुझे बताया कि मेरी पत्नी पर चाकू से दर्दनाक हमला किया गया है। उसके शरीर के अनेक हिस्सों पर गहरी चोटें आयी हैं। कुसुम को तुरंत पास के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।”
दिल्ली अपराध घटना पर शाहदरा पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम का तर्क
पूर्वी दिल्ली अपराध समाचार मामले में शाहदरा पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम कहते हैं, "फोन करने वाले ने टीम को बताया कि दो लड़कों ने एक महिला पुजारी के सिर पर चाकू से हमला किया। पीड़िता की पहचान मानसरोवर पार्क निवासी कुसुम शर्मा के रूप में हुई है। जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तब उनकी हालत नाजुक थी। उनके सिर और शरीर के ऊपर चाकू के कई घाव थे। जब उन्हें गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूर्वी दिल्ली मंदिर हत्या की शुरुआती जांच
अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर पीड़िता पर कई बार चाकू से हमला किए जिससे उन्हें जानलेवा चोटें आयी हैं। आगे वह बताते हैं कि आरोपी ने बताया कि वह पुजारी महेश शर्मा को मारना चाहता था। जिसके पीछे वह महेश शर्मा के उसके परिवार के प्रति दुर्भावना पूर्ण कारण बताता है। इस मामले में महेश शर्मा ने इस दावे को ख़ारिज कर दिया है। इसके उलट वह कहते हैं उन्हें लगभग दो सप्ताह पहले जान से मारने की धमकियां मिली थीं
मामले के पीछे मन्दिर का संपत्ति विवाद
दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार वालों से बातचीत में यह खुलासा हुआ है कि मन्दिर को लेकर कई वर्षों से संपत्ति विवाद चल रहा था। जो हमले का एक कारण हो सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया यह विवाद कई साल से अदालत में लंबित पड़ा है। पुलिस ने अब मन्दिर के स्वामित्व की स्थिति के बारे में प्रशासन से जल्द से जल्द जवाब मांगा है।
बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज
बीएनएस की धारा 103 के तहत दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस विशेषज्ञों की मदद से आरोपी के मनोचिकित्सीय मूल्यांकन जांच करेगी ताकि हमले के पीछे उसके असली मकसद के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।
Read This Also:- दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले प्रशांत किशोर? क्या है पूरा सच।