Article
पत्रकार खशोगी की हत्या पर डोनाल्ड ट्रम्प का बयान कहा- “चीजें होती रहती हैं”
20 Nov 2025
खशोगी पर डोनाल्ड ट्रम्प का बयान
अमेरिका में व्हाइट हाउस की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में “कुछ नहीं पता था”. ट्रम्प की टिप्पणियां 2021 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के आकलन के विपरीत मानी गयी हैं, जिसमें निर्धारित किया गया था कि क्राउन प्रिंस ने उस ऑपरेशन को मंज़ूरी दी. जिसके कारण 2018 में सऊदी वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या की गयी.
सऊदी प्रिंस का दावा
क्राउन प्रिंस ने व्हाइट हाउस में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा “ सऊदी अरब ने खशोगी की मौत की जांच के लिए सभी चीजें कीं, साथ ही उन्होंने इस हादसे को दर्दनाक बताया. 2018 इस्तांबुल की एक सुबह, जब सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी दस्तावेज़ लेने सऊदी के दूतावास पहुंचे थे। दूतावास के अंदर जमाल को दबोचा गया, उसका गला घोंटा गया, और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर ठिकाने लगा दिए गए थे।
तुर्की की जांच बताती है ये किसी गुस्से में हुई हत्या नहीं, बल्कि 10–12 मिनट में पूरा हुआ एक प्लान्ड ऑपरेशन था। वहीं तुर्की अधिकारियों ने इसको दुष्ट कार्रवाई का काम बताया। जिसमें तुर्की का कहना था यह आदेश ऊपर के स्तर से आया था। हालांकि की हत्या के बाद कई सऊदी अधिकारियों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा, लेकिन ने सामने से सीधे तौर पर क्राउन प्रिंस पर निशाना नहीं साधा.
खशोगी की पत्नी ने क्या कहा
ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया कर खशोगी की पत्नी हनान एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके पति की हत्या का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि जमाल एक अच्छे, पारदर्शी और बहादुर इंसान थे, कई लोग उनके विचारों और प्रेस की आजादी की चाहत से सहमत नहीं रहे होंगे। क्राउन प्रिंस ने कहा कि उन्हें खेद है, इसलिए उन्हें मुझसे मिलना चाहिए, माफी मांगनी चाहिए और मुझे मुआवजा देना चाहिए।पत्रकार खशोगी पर डोनाल्ड ट्रम्प का बयान मंगलवार को व्हाइट हाउस की बैठक में सामने आया, जहां असैन्य परमाणु ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अमेरिका में सऊदी निवेश समझौते पर चर्चा हुई थी.
इससे पहले ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी साफ कहा था कि सऊदी में चली कोर्ट की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी नहीं उतरी। जबकि असली जवाबदेही को छिपाया गया। लेकिन सबसे बड़ा विवाद तब भड़का जब व्हाइट हाउस में एक पत्रकार ने सवाल किया। तब जवाब में खशोगी पर डोनाल्ड ट्रम्प का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने आगे कहा कि बहुत लोग उस व्यक्ति को पसंद नहीं करते थे और चीज़ें होती रहती हैं।
Read This Also:- दिल्ली प्रदूषण समाचार: गुप्ता कैबिनेट की स्वच्छता समीक्षा