Article

Anmol Bishnoi news: अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई, एनआईए ने किया गिरफ्तार

 19 Nov 2025

अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार 


राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अमेरिका से बुधवार को दिल्ली प्रत्यर्पण कर दिया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे हिरासत में ले लिया। भारतीय अधिकारी सूत्रों के अनुसार अनमोल बिश्नोई भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और जिसे प्रत्यर्पण करने के बाद स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

एनआईए ने एक प्रेस रिलीज में खुलासा किया कि अनमोल को उसके जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी- सिंडिकेट में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया था।मार्च 2023 में एनआईए ने एक चार्ज शीट दाखिल की जिसमें अनमोल बिश्नोई के अपराधी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के साथ 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों के लिए संबंध पाया गया।

 

Nia tweet

 https://x.com/NIA_India/status/1991071587076862322?s=20


जांच में यह भी पता चला कि अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों और गुर्गों को आश्रय के साथ-साथ रसद सहायता भी प्रदान की थी। जिसमें अनमोल बिश्नोई अन्य गैंगस्टरों के साथ विदेशी धरती से भारत में जबरन वसूली में भी संलिप्त पाया गया।

एनआईए के अनुसार आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के बीच गठजोड़ को नष्ट करने के प्रयासों के तहत लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में मामले RC 39/2022/NIA/DLI (आतंकवादी गैंगस्टर षड्यंत्र मामले) की जांच जारी रखी है, जिसमें उनके बुनियादी ढांचे और फंडिंग चैनल शामिल हैं।

जीशान सिद्दीकी ने क्या कहा 


मीडिया से बात करते हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि अमेरिका के सभी अधिकारी विभाग में उन्होंने मेल किया। जिसके तहत अनमोल बिश्नोई से संबंधित सभी जानकारियों को पीड़ित परिवार के साथ सांझा किया जाएगा। तभी आज एक मेल में जानकारी मिली कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से हटाकर भारत भेज दिया गया है।

जीशान आगे कहते हैं " हम एक साल से न्याय का इंतजार कर रहे हैं और मुझे लगता है। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं अभी तक न्याय नहीं मिला है। हम इसके लिए अदालत में हैं। जिन लोगों ने यह किया है वे सलाखों के पीछे हैं, लेकिन हत्यारे से किसने पूछा? मेरे पिता का बिश्नोई से कोई लेना देना नहीं था। कोई अपने मतलब के लिए ऐसे नहीं कर सकता।"

यह मामला फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट में है, जिसने पिछले सप्ताह मृतक राजनेता बाबा सिद्दीकी की विधवा पत्नी शहजीन सिद्दीकी द्वारा दायर याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांग था। याचिका में उन्होंने विशेष जांच दल या एक स्वतंत्र एजेंसी से हत्या के केस की जांच कर रही अदालत की निगरानी की मांग की थी।

अनमोल के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने एएनआई से बात करते हुए दावा किया कि, "कानून अपना काम करेगा। हमारा परिवार कानून का सम्मान करता है और हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं, लेकिन आज हमारी मुख्य चिंता यह है कि अगर उसे (अनमोल बिश्नोई) भारत लाया जा रहा है, तो भारत सरकार उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करे, यह हमारी मांग होगी। हमने हमेशा कानून का सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे। उसे (अनमोल बिश्नोई) केवल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई होने की सजा दी जा रही है। जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।

इससे पहले अप्रैल 2024 में सलमान खान के परिसर में गोली चलवाने और पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी अनमोल बिश्नोई को वांछित अपराधी माना गया है।

Read This Also:- “Al-Falah University” पर ED का बड़ा खुलासा: नकली मान्यता के सहारे बनी ₹415 करोड़ की धोखाधड़ी