Article

1,800 करोड़ रुपये के पुणे भूमि घोटाले में राजनेता के बेटे का नाम

 08 Nov 2025

पुणे में हुआ सबसे बड़ा जमीन घोटाला


महाराष्ट्र के पुणे से रियल एस्टेट घोटाला सामने आया है। जिसने राजनीति में हलचल मचा दी है। डिप्टी सीएम अजीत पवार के बेटे पार्थ पर आरोप है कि उन्होंने पुणे की करीब 40 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत लगभग 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उसे मात्र 300 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,यह जमीन पुणे के कोरेगांव पार्क जैसे हाई प्रोफाइल इलाके में है। आश्चर्य की बात यह है कि दस्तावेजों में इस सौदे की कीमत 300 करोड़ रुपये दिखाई गई है। वहीं इस डील पर मात्र 500 रुपये स्टांप ड्यूटी लगाई गई है। इस पुणे जमीन घोटाले का सम्बन्ध अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार पर लगाया गया है। जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल हो गई है।

महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने लिया एक्शन


महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने पुणे जमीन घोटाले पर एक्शन लेते हुए, तहसीलदार सूर्यकांत येलवे को सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार रविन्द्र तारु पर भी एक्शन लिया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने साफ कहा "अगर कोई भी अनियमितता पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी। कानून सबके लिए समान है। वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव विकास खड़गे की अध्यक्षता में हाई लेवल जांच कमिटी का गठन किया है।

जांच में चौंकाने वाले खुलासे


जमीन घोटाले में जांच करते हुए स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने पाया यह सौदा कानूनी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए किया गया है।वहीं अजीत पवार के बेटे पर विपक्ष ने आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि अजीत पवार पर पहले भी सिंचाई घोटाले जैसे आरोप लग चुके है। पार्थ पहले भी राजनीति में एंट्री की कोशिश कर चुके है। उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव में मावलगांव सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

Read This Also:-  कर्नाटक हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थलों पर सभाओं के खिलाफ राज्य की याचिका की खारिज, कहा – “लोकतंत्र में आवाज़ उठाना अपराध नहीं”