Article
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से रिपोर्ट मांगी
04 Nov 2025
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती
दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों में AQI की मात्रा बहुत ज्यादा है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानि CAQM को हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया है, जिसमें वायु प्रदूषण को और बिगड़ने से रोकने के लिए आयोग की तरफ से क्या कदम उठाए गए है। इस बात का पूरा विवरण देना होगा।
37 में से सिर्फ 9 मॉनिटरिंग स्टेशन दिवाली पर सक्रिय रहे, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
सुनवाई के दौरान अमिक्स क्यूरी ने कहा "हाल ही में मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र ठीक से काम नहीं कर रहे है औरअगर निगरानी केंद्र काम ही नहीं कर पा रहे हैं तो हमें यह भी नहीं पता कि GRAP कब लागू करना है। यह गंभीर स्थिति है। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि निगरानी केंद्रों की क्या मौजूद स्थिति है, क्योंकि दिवाली के दिन 37 में से केवल 9 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र ही लगातार काम कर रहे थे।"
CAQM ने रिपोर्ट दाखिल करने की जिम्मेदारी CPCB पर डाली
हालांकि रिपोर्ट दाखिल करने के कोर्ट के निर्देश पर CAQM ने कहा “रिपोर्ट दाखिल करना CPCB यानि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का काम है, क्योंकि आकड़े उनके पास हैं, और CAQM द्वारा पूर्व निवारक उपायों पर पहले ही रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है।”
3 नवंबर को राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ अन्य मंत्री भी शामिल हुए। प्रदूषण को नियंत्रण करने का आश्वासन देते हुए सीएम ने मीडिया को बताया कि औद्योगिक ईकाइयों और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सरकार कड़ाई कर रही है।
सीएम रेखा गुप्ता ने बैठक में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण सिर्फ इंटरनल नहीं है बल्कि दूसरे राज्य के कारण यह स्थिति सामने आई है हालांकि प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी प्राथमिकता है। अन्य राज्यों से बातचीत कर तालमेल बैठाया जा रहा है। इसके अलावा अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए सीएम ने कहा वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अगर कोई ललरवाही बरती गई तो इससे संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाई की जाएगी।
3 नवंबर को राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ अन्य मंत्री भी शामिल हुए। प्रदूषण को नियंत्रण करने का आश्वासन देते हुए सीएम ने मीडिया को बताया कि औद्योगिक ईकाइयों और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सरकार कड़ाई कर रही है।