
Article
पवन खेड़ा के पास दो-दो वोटर कार्ड: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर BJP ने कांग्रेस को घेरा
02 Sep 2025

भारतीय राजनीति के मौजूदा दौर में पवन खेड़ा फिर एक बार सुर्खियों में हैं। हाल ही में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव वोटर कार्ड हैं। इस सनसनीखेज दावे ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। राहुल गांधी पहले से ही चुनाव आयोग और सत्ता पक्ष पर 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते रहे हैं, पर अब इस मुद्दे के केंद्र में खुद 'पवन खेड़ा' आ गए हैं।
आरोपों का विश्लेषण: क्या हैं सबूत पवन खेड़ा के खिलाफ?
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पवन खेड़ा के दो वोटर कार्डों के EPIC नंबर साझा किए, जिनमें पहले जंगपुरा और दूसरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख है। दोनों कार्ड में पिता का नाम 'एच एल खेड़ा' दर्ज है, जिससे मालवीय ने एक ही व्यक्ति के नाम पर दो मतदाता पहचान पत्र की पुष्टि बताई। उन्होंने चुनाव आयोग से स्पष्ट जांच की मांग भी रखी कि कहीं एक ही व्यक्ति ने दो जगह मतदान तो नहीं किया।
बीजेपी का आरोप है कि सिर्फ पवन खेड़ा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की कार्यशैली भी अतीत में चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाती रही है। इस बयान के साथ मालवीय ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए बताया कि उनका नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में दर्ज हो गया था। इसमें मालवीय का कहना है कि कांग्रेस चुनाव प्रणाली को कमजोर करती रही है और पवन खेड़ा के मामले ने मौजूदा चुनावी नियमों की कमजोरियों को उजागर किया है।
राहुल गांधी, 'वोट चोरी' और पवन खेड़ा
राहुल गांधी प्रमुखता से बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते रहे हैं। उनके अनुसार हजारों फर्जी वोटर, गलत पते और घुसपैठियों के नाम पर वोटिंग हो रही है, जो लोकतंत्र के लिए संकट है। लेकिन जब खुद कांग्रेस नेताओं के नाम पर दो-दो वोटर कार्ड हों, तब स्थिति और भी विवादित हो जाती है। विपक्षी नेता कहते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगता है। यहाँ पर 'पवन खेड़ा' शब्द सबसे अधिक गूंजता है—देश-प्रदेश की चर्चा में यही नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा है।
Read This Also:- जगदीप धनखड़ को नहीं मिला सरकारी बंगला, फार्महाउस में रहने का फैसला