
Article
AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली राहत, CBI चार साल में भी नहीं जुटा पाई सबूत
05 Aug 2025

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है। लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा कि चार साल की लंबी जांच के बावजूद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी।
सत्येंद्र जैन पर PWD में नियुक्ति को लेकर थे आरोप
सत्येंद्र जैन से जुड़ा मामला वर्ष 2018 का है, जब वह AAP सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। उन पर आरोप था कि विभाग में एक क्रिएटिव टीम की नियुक्ति में तय प्रक्रियाओं की अनदेखी की गई। टेंडर की शर्तों में बदलाव कर एक निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया गया और वित्त विभाग की पूर्व मंजूरी के बिना बारापुला फेज-III जैसी असंबंधित परियोजनाओं के लिए भुगतान किया गया।
हालांकि, सीबीआई द्वारा दायर क्लोज़र रिपोर्ट में कहा गया कि इन आरोपों के पक्ष में कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। रिपोर्ट के अनुसार, उस समय विभाग में पर्याप्त तकनीकी स्टाफ की कमी थी, जिस वजह से ओपन विज्ञापन और साक्षात्कार के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी के जरिए पेशेवरों की नियुक्ति की गई थी।
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (PC Act) के तहत अभियोजन की कार्यवाही उचित नहीं मानी जा सकती। कोर्ट के फैसले के बाद सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “CBI ने मेरे घर में बच्चों के स्कूल बैग तक तलाशी ली, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। मुझे न्याय मिलने में बहुत देर हो गई।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों ने राजनीतिक इशारों पर काम करते हुए सिर्फ उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की।
केजरीवाल और AAP का बीजेपी पर तीखा हमला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फैसले को लेकर भाजपा और जांच एजेंसियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “CBI और ED ने वर्षों तक झूठे आरोप गढ़े, मीडिया को ऑफ द रिकॉर्ड ब्रीफिंग करवाई और एक ईमानदार मंत्री की साख को बर्बाद करने की कोशिश की। लेकिन कोर्ट में कुछ भी साबित नहीं हो पाया। अब बड़ा सवाल है—क्या झूठे आरोप गढ़ने वालों पर कोई कार्रवाई होगी?”
AAP नेता आतिशी ने फैसले को “सत्यमेव जयते” की जीत बताया। उन्होंने दावा किया, “CBI ने खुद कोर्ट में माना कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है। बीते दस वर्षों में पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए गए, लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हो सका। AAP का हर नेता और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार है।”