Article

अगर सबूतों का एटम बम है तो तुरंत फोड़िए, राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर तंज

 02 Aug 2025

पटना में आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को विपक्षी दलों के निर्वाचन आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें राहुल ने बिहार में 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पास ऐसा सबूत है, जो एटम बम की तरह फटेगा। राजनाथ सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “अगर राहुल गांधी के पास सच में कोई एटम बम है, तो तुरंत फोड़ दें। लेकिन ध्यान रखें कि खुद उससे बचकर रहें।”


राहुल गांधी के बयानों राजनाथ सिंघ का कटाक्ष

रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के पुराने दावों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल जी पहले भी संसद में भूकंप लाने की धमकी दे चुके हैं, लेकिन जब बोले तो कुछ भी नहीं निकला।” सिंह ने राहुल पर संवैधानिक संस्थाओं के प्रति सम्मान न दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा, “निर्वाचन आयोग जैसी संस्था की ईमानदारी पर सवाल खड़े करना किसी विपक्षी नेता को शोभा नहीं देता। चुनाव आयोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने में सक्षम है।”

राजनाथ सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तुलना एक चौराहे से की, जिसमें एक रास्ता एनडीए की ओर से “आगे की प्रगति” और दूसरा “इंडिया गठबंधन” की ओर से “अराजकता और जाति संघर्ष के पुराने युग” की ओर जाने वाला बताया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने बिहार में गठबंधन सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछड़ेपन से उबरकर विकास की राह पकड़ी है। यहां तक कि ‘द इकोनॉमिस्ट’ जैसी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका, जिसने कभी बिहार को भारत का पिछलग्गू कहा था, अब बदलाव की तारीफ कर रही है।” राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा, “1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं की निष्ठा पर उंगली उठाने का कोई हक नहीं है।”