Article

ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर पीएम मोदी का जवाब- भारत अब वैश्विक ताकत बनने की राह पर

 02 Aug 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' करार दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से करारा जवाब दिया। उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया और देशवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “अब भारत भी हर चीज को परखने के लिए केवल एक ही तराजू इस्तेमाल करेगा—जिसमें भारतीय पसीना बहा हो। हर नागरिक, दुकानदार और उपभोक्ता का संकल्प होना चाहिए कि हम वही खरीदेंगे जो भारत में बना हो, जिसे भारतीय हाथों ने गढ़ा हो।”


‘स्वदेशी अब नारा नहीं, जीवनशैली बने’

मोदी ने कहा कि आज जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रही है, तब भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति और अधिक सजग होना होगा। उन्होंने कहा, “हर भारतीय को यह देखना होगा कि उसका पैसा किसे मज़बूत कर रहा है—भारत को या किसी और देश को।” प्रधानमंत्री ने स्वदेशी को केवल सरकारी अभियान नहीं बल्कि जन-आंदोलन बनाने की अपील करते हुए कहा, “अब समय है कि हर देशवासी ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ को केवल नारे नहीं, व्यवहार में उतारे।”

पीएम मोदी ने व्यापारियों से खास आग्रह करते हुए कहा कि अब दुकानों पर केवल और केवल स्वदेशी सामान बिकना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह देश सेवा का सबसे व्यावहारिक तरीका है। जब हर घर में नया सामान आए, तो वह भारत में बना हो। यही देशहित है।”

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिका की टैरिफ नीतियां, और चीन से आयात पर वैश्विक बहस तेज है। ऐसे माहौल में भारत का 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्वदेशी' पर फोकस, आर्थिक स्वतंत्रता के रणनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है।