Article

राहुल गांधी और खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने की मांग

 16 Jul 2025

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखकर केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने पत्र में लिखा, “हम सरकार से आग्रह करते हैं कि संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए विधेयक लाया जाए। इसके साथ ही लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए भी विधेयक पेश किया जाए।” पत्र में दोनों नेताओं ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता बीते पांच वर्षों से लगातार राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही है। उन्होंने इसे न सिर्फ जायज़, बल्कि “संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार” बताया।


जम्मू-कश्मीर को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी को पत्र

राहुल गांधी और खड़गे ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब एक पूर्ण राज्य को विभाजित करके केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया। जहां अतीत में कई केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिया गया, वहीं जम्मू-कश्मीर का मामला अभूतपूर्व है। यह ऐतिहासिक अन्याय को ठीक करने का समय है।

कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के उन बयानों का हवाला भी दिया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने की बात कही थी। पत्र में लिखा गया, “19 मई 2024 को भुवनेश्वर में आपने कहा था कि राज्य का दर्जा बहाल करना हमारी प्रतिबद्धता है। 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर में रैली में आपने संसद में भी यही वादा दोहराया था। यहां तक कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में भी यही आश्वासन दिया था।”

पत्र में लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग भी दोहराई गई। कांग्रेस नेताओं ने लिखा, “लद्दाख के लोगों की सांस्कृतिक, विकासात्मक और राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें छठी अनुसूची के तहत अधिकार दिए जाएं। इससे न केवल उनकी पहचान, भूमि और अधिकारों की रक्षा होगी, बल्कि उन्हें स्थानीय स्वशासन का अवसर भी मिलेगा।”