Article

उत्तर प्रदेश: 'कांवड़ मत लाना...' कविता सुनाने पर बरेली के शिक्षक पर FIR दर्ज

 15 Jul 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ उस वक्त मामला दर्ज कर लिया गया, जब मॉर्निंग असेंबली के दौरान उन्होंने कथित रूप से कांवड़ यात्रा की आलोचना करती एक कविता सुनाई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद चर्चा में आई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।


उत्तर प्रदेश पुलिस ने दर्ज कीFIR

पुलिस के अनुसार, बहेरी क्षेत्र में स्थित स्कूल के शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ कांवड़ सेवा समिति की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहेरी थाने के एसएसओ संजय तोमर ने बताया कि वीडियो में गंगवार एक कविता सुनाते दिख रहे हैं, जिसमें संदेश है, "कांवड़ लेने मत जाना, बल्कि ज्ञान का दीप जलाना।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। तोमर ने कहा, “शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।”

स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मैं शनिवार को छुट्टी पर था। स्कूल में किसी गतिविधि के दौरान यह कविता पढ़ी गई थी। मुझे इसकी जानकारी बाद में फोन पर मिली। हमने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।”

आरोप झेल रहे शिक्षक रजनीश गंगवार ने कहा कि उन्होंने किसी की भावना आहत करने के इरादे से कुछ नहीं कहा। “यह एक शैक्षणिक गतिविधि थी जिसमें मैंने बच्चों को एक कविता सुनाई। यह कविता किसी विशेष धर्म या परंपरा के खिलाफ नहीं थी। पिछले कुछ समय से मेरे खिलाफ साजिश चल रही है। डेढ़ साल पहले भी मेरे ऊपर छात्रों पर हमला करने का झूठा आरोप लगाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला। अब मेरे खिलाफ 26 सेकंड का एक एडिटेड वीडियो वायरल किया गया है।”