हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात गुरुवार को राधिका के घर में हुई। पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राधिका टेनिस की ट्रेनिंग एकेडमी चला रही थीं और इससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी। आरोप है कि दीपक यादव को समाज से यह ताना सुनने को मिल रहा था कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है। इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था और बेटी पर एकेडमी बंद करने का दबाव बना रहा था।
टेनिस प्लेयर राधिका यादव से नाराज़ थे पिता
राधिका यादव के परिजनों ने बताया कि एकेडमी खोलने के लिए पिता ने ही राधिका को सवा करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन एक महीने बाद ही उन्होंने एकेडमी बंद करने के लिए जोर डालना शुरू कर दिया। पिछले 15 दिनों से राधिका और उनके पिता के बीच इस मुद्दे को लेकर लगातार बहस हो रही थी।
गुरुवार को भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर दीपक यादव ने राधिका पर गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहले इस घटना को सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हुए विवाद का नतीजा बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण आर्थिक और पारिवारिक तनाव है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। राधिका का शव गुरुग्राम सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थीं, क्योंकि उन्हें बुखार था। हालांकि, राधिका के चाचा कुलदीप यादव का कहना है कि घटना के वक्त मंजू यादव घर की पहली मंजिल पर थीं।