Article

वडोदरा पुल हादसा: मौत का आंकड़ा 19 पहुंचा, लापता लोगों की तलाश में जुटी टीमें

 11 Jul 2025

गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा ब्रिज हादसे (वडोदरा पुल हादसा) में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। शुक्रवार को एसएसजी अस्पताल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह परमार की मौत के बाद यह आंकड़ा सामने आया। हादसे में घायल चार अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


वडोदरा पुल हादसा, दो लोग अब भी लापता

प्रशासन के अनुसार, हादसे में कुछ वाहन अभी भी नदी में डूबे हुए हैं, और दो लोग लापता हैं। उनकी तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने शुक्रवार को बताया, “अब तक कुल 19 शव बरामद किए जा चुके हैं। पहले दिन पांच घायलों को निकाला गया था, जिनका इलाज जारी है। शेष शवों में से कुछ एक स्लैब के नीचे फंसे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एक ट्रक भी नदी में फंसा हुआ है, जिसके ड्राइवर का अब तक पता नहीं चल सका है।”

40 साल पुराना था ब्रिज, ढहते ही गिरे कई वाहन

यह हादसा बुधवार, 9 जुलाई की सुबह पादरा कस्बे के पास हुआ था, जब महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना गंभीरा ब्रिज अचानक ढह गया। घटना के वक्त ब्रिज से कई वाहन गुजर रहे थे, जो सीधे नदी में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया। गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की जानकारी ली। प्रशासन का कहना है कि जब तक लापता सभी लोगों का पता नहीं चल जाता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।