
Article
अमेरिकी नागरिकों को ईरान न जाने की चेतावनी, गिरफ्तारी और मौत की सज़ा का खतरा
11 Jul 2025

अमेरिका और ईरान के बीच लगातार बिगड़ते रिश्तों के बीच अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की कड़ी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में अमेरिकी नागरिकों को किसी भी स्थिति में ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“अमेरिकी नागरिकों को किसी भी कारणवश ईरान की यात्रा से परहेज करना चाहिए। हाल के वर्षों में ईरान में अमेरिकी नागरिकों को बिना किसी पूर्व चेतावनी और आरोप के गिरफ्तार किया गया है। इनमें दोहरी नागरिकता (अमेरिका-ईरान) रखने वाले लोग भी शामिल हैं।”
पोस्ट में यह भी कहा गया कि कुछ मामलों में अमेरिकी नागरिकों को झूठे आरोपों में वर्षों तक कैद रखा गया, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, और कुछ को मौत की सजा तक सुना दी गई।
अमेरिका ने दी नागरिकों को चेतावनी
विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस वार्ता में कहा कि ईरानी शासन दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है और हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिकों को कांसुलर एक्सेस भी नहीं देता। उन्होंने कहा, “सिर्फ अमेरिकी पासपोर्ट रखना या अमेरिका से संबंध होना ही ईरानी अधिकारियों के लिए किसी व्यक्ति को हिरासत में लेने का आधार बन सकता है। ऐसे में ईरान यात्रा का कोई भी जोखिम नहीं उठाया जाना चाहिए।” टैमी ब्रूस ने यह भी जानकारी दी कि अमेरिकी सरकार एक नई वेबसाइट लॉन्च कर रही है, जो अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा के खतरों से आगाह करने के लिए समर्पित होगी। यह वेबसाइट कई भाषाओं में उपलब्ध होगी और इसमें ट्रैवल एडवाइजरी की पूरी जानकारी दी जाएगी।
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही कुछ समय से सैन्य संघर्ष शांत है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि ईरान की यात्रा करना अब सुरक्षित हो गया है। प्रवक्ता ने कहा, “हम यह बात बार-बार दोहरा रहे हैं कि कोई भी अमेरिकी, विशेषकर वे जो दोहरी नागरिकता रखते हैं या ईरानी मूल के हैं, ईरान की यात्रा न करें। यह किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है।”