Article

शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट को इनकम टैक्स का नोटिस, महाराष्ट्र की सियासत में हलचल

 10 Jul 2025

शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय शिरसाट को 10 जुलाई 2025 को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस की टाइमिंग को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं, क्योंकि हाल ही में विपक्ष ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर स्थित ब्रिक्स होटल की नीलामी में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था।


नोटिस मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री संजय शिरसाट ने दावा किया कि उन्हें और शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि श्रीकांत शिंदे को नोटिस मिला है या नहीं। उन्होंने सफाई दी, "एक पत्रकार ने मुझसे सवाल पूछा था। मैंने सिर्फ यही कहा कि मुझे नोटिस मिला है। श्रीकांत शिंदे को नोटिस मिला या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मेरे ऊपर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है।"

एजेंसी अपना काम कर रही है- संजय शिरसाट

शिरसाट ने कहा, "आयकर विभाग की तरफ से 9 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया था। मैंने जवाब देने के लिए समय मांगा है। हम हर जांच का सामना करेंगे। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है और न ही हम पर कोई दबाव बनाया जा रहा है। अगर किसी को नोटिस मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि कोई साजिश हो रही है, बल्कि यह दर्शाता है कि एजेंसी अपना काम कर रही है।"

हाल ही में मुंबई में चल रहे महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की उच्च स्तरीय जांच समिति से जांच कराने की घोषणा भी की है।   वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का 9 जुलाई को विधानमंडल सत्र छोड़कर दिल्ली रवाना होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आयकर नोटिस और शिंदे के अचानक दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।