Article

राजस्थान के चूरू में एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश, दो की दर्दनाक मौत

 09 Jul 2025

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान क्रैश हो गया। हादसे के बाद इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने खेतों में आग और धुएं की लपटें उठती देखीं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसे में दो लोगों की जान गई है। सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।


विमान के गिरते ही खेतों में आग लग गई

चूरू के एसपी जय यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान एक पेड़ पर गिरा, जिससे पेड़ भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सेना की रेस्क्यू और जांच टीम मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटनास्थल को सील कर मलबा एकत्र करने की कार्रवाई जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान के गिरते ही खेतों में आग लग गई, जिसे ग्रामीणों ने खुद बुझाने की कोशिश की। घटना स्थल रेगिस्तानी इलाका है, जिससे दमकल टीमों को भी पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इससे पहले 2 अप्रैल 2025 को गुजरात के जामनगर में भी भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर विमान क्रैश हुआ था। वह विमान दो सीटों वाला था और टेकऑफ के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया था। सेपेकैट जगुआर (SEPECAT Jaguar) एक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसे ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त रूप से विकसित किया था। भारतीय वायुसेना इसे लंबे समय से जमीनी हमलों और ट्रेनिंग मिशनों में इस्तेमाल करती रही है।

वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी खराबी, मानवीय चूक या मौसम जैसी सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे की संवेदनशीलता को देखते हुए घटनास्थल पर आमजन की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।