
Article
राजस्थान में सड़क बनी और बह भी गई: उद्घाटन से पहले बारिश ने गुणवत्ता की पोल खोली
09 Jul 2025

राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसे अधिकारी लापरवाही कहें या प्रकृति का कहरपरिणाम बेहद गंभीर है। उदयपुरवाटी क्षेत्र के बाघुली गांव में हाल ही में बनी एक स्टेट हाईवे सड़क उद्घाटन से पहले ही भारी बारिश के चलते बह गई। सड़क का एक बड़ा हिस्सा कटली नदी के तेज बहाव में टूटकर समा गया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
तेज बारिश और मौसमी नदी बना कारण
रविवार को क्षेत्र में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसमी कटली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का प्रवाह इतना तेज था कि नवनिर्मित सड़क एक झटके में टूट गई और उसका बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। यह सड़क बाघुली और जहाज गांवों को नेशनल हाईवे-52 से जोड़ने के लिए महज़ छह महीने पहले ही बनाई गई थी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि यदि सड़क की नींव और सामग्री मजबूत होती, तो वह इस बारिश में नहीं ढहती। एक सड़क जो उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो जाए, वह निश्चित तौर पर संभावित भ्रष्टाचार या लापरवाही की ओर इशारा करती है।
अतिक्रमण और अवैध खनन से खतरे में नदी
कटली नदी एक मौसमी जलधारा है, जो झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों से होकर गुजरती है। पिछले कुछ वर्षों में इस नदी पर अतिक्रमण और अवैध रेत-बजरी खनन में इज़ाफा हुआ है। प्रशासन द्वारा हाल ही में इस पर नियंत्रण के लिए अभियान भी चलाया गया था, लेकिन भारी बारिश और नदी के प्राकृतिक प्रवाह में अवरोध निर्माण के चलते हालात बेकाबू हो गए। सूत्रों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (PWD) की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो सड़क की स्थिति और निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण करेगी। टीम अपनी रिपोर्ट जल्द ही जिला प्रशासन को सौंप सकती है।