
Article
बिहार में महिलाओं को 35% आरक्षण, युवाओं के लिए 'युवा आयोग' – चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव
08 Jul 2025

बिहार सरकार ने राज्य की मूल निवासी महिलाओं को सरकारी पदों पर सीधी नियुक्तियों में 35% आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सरकारी सेवाओं में समान अवसर प्रदान कर उन्हें और अधिक सशक्त बनाना है। इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अधिक अवसर देने के लिए 'बिहार युवा आयोग' के गठन की भी घोषणा की है, जिसे आज राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई।
मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 8, 2025
'बिहार युवा आयोग' की संरचना