Article

Tamil Nadu: रेलवे ट्रैक पर स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की जान गई

 08 Jul 2025

तमिलनाडु के कडलूर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली छात्रों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा कडलूर के सेम्मानकुप्पम गांव में उस समय हुआ जब एक स्कूल वैन रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी और उसी दौरान विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई।


दक्षिण रेलवे के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 7:45 बजे कुड्डालोर और अलपक्कम के बीच रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 पर हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गेटकीपर जब क्रॉसिंग को बंद करने की प्रक्रिया में था, उसी समय स्कूल वैन का चालक जबरन गेट पार करने पर अड़ गया। गेटकीपर द्वारा कथित रूप से वैन को अनुमति देने के बाद यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। रेलवे ने मेडिकल रिलीफ वैन और एक राहत ट्रेन को भी घटनास्थल पर रवाना किया। डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच के लिए सेफ्टी, ऑपरेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की एक समिति गठित कर दी गई है।  रेलवे ने गेटकीपर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और सर्विस से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोप है कि उसने वैन चालक के आग्रह पर नियमों का उल्लंघन करते हुए गेट खोला। रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।  

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक छात्रों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये तथा मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।