
Article
दिल्ली में फर्जी ED अधिकारियों का तांडव, लग्जरी कार शोरूम मैनेजर से 30 लाख की लूट
08 Jul 2025

नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बताकर दो आरोपियों ने एक लग्जरी कार शोरूम के मैनेजर को बंधक बना लिया और 30 लाख रुपये नकद लूट लिए। यह घटना 20 जून को घटी, लेकिन मामला 2 जुलाई को पुलिस के पास दर्ज कराया गया।
जानकारी के अनुसार, अशोक होटल स्थित एक लग्जरी कार शोरूम के मैनेजर अनिल, शिफ्ट खत्म होने के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी हंगरी एम्बेसी के पास दो लोगों ने उन्हें रोका। उनमें से एक पुलिस वर्दी में था जबकि दूसरा सादी वर्दी में। दोनों ने खुद को ईडी अधिकारी बताया और कहा कि उनके शोरूम में हवाला का पैसा आ रहा है।
आरोपियों ने अनिल को रजोकरी इलाके तक जबरन कार में बैठाकर ले गए और धमकी दी कि उन्हें ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसी दौरान कार की डिग्गी में रखे 30 लाख रुपये कैश से भरे बैग को लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
घटना के 12 दिन बाद, 2 जुलाई को पीड़ित ने चाणक्यपुरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस फिलहाल जांच के हित में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रही है ताकि फरार आरोपी सतर्क न हो सकें।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह संगठित गिरोह हो सकता है, जो दिल्ली में नकली एजेंसियों के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। मामले में आगे की जांच जारी है।