Article

RCB की लापरवाही से गई 11 जानें, CAT बोला– पुलिस कोई चमत्कारी नहीं

 01 Jul 2025

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई भीषण भगदड़ को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने मंगलवार को अपने आदेश में स्पष्ट किया कि 4 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीत के बाद आयोजित जश्न के लिए RCB ही जिम्मेदार है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।


CAT ने आदेश में कहा कि RCB ने बगैर किसी पूर्व अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक विजयोत्सव का ऐलान कर दिया, जिससे स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को इतनी बड़ी भीड़ के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने का समय नहीं मिल पाया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को केवल 12 घंटे पहले इसकी जानकारी दी गई, जो इतने बड़े आयोजन के लिए बेहद अपर्याप्त थी।

CAT ने इस मामले में पुलिस पर लगे आरोपों को अनुचित करार दिया। ट्रिब्यूनल ने अपने टिप्पणी में कहा, "पुलिसकर्मी भी इंसान हैं। वे न भगवान हैं, न जादूगर और न ही उनके पास अलादीन का चिराग है जिससे वह पल भर में सुरक्षा के सारे इंतजाम कर सकें।" न्यायाधिकरण ने माना कि पुलिस को समय पर जानकारी नहीं मिली थी, इसलिए उन्हें हादसे के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

CAT ने इस मामले में तत्कालीन बेंगलुरु वेस्ट ज़ोन के आईजी और स्टेडियम सुरक्षा प्रभारी IPS विकास कुमार को भी राहत दी है। हादसे के दो दिन बाद केंद्र सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था, जिसे न्यायाधिकरण ने अनुचित बताया और उनके निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि यह अवधि उनकी सेवा में जोड़ी जाएगी।