
Article
महाराष्ट्र सदन में हंगामा, स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचे पटोले, एक दिन का निलंबन
01 Jul 2025

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक अध्यक्ष नाना पटोले को सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर के पोडियम तक पहुंचने और राजदंड को छूने की कोशिश के चलते एक दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।
प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद, नाना पटोले ने भाजपा विधायक बबनराव लोनिकर और कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के विवादित बयानों को लेकर कार्रवाई की मांग की। वे किसानों के मुद्दों और शक्तिपीठ हाईवे योजना को लेकर बेहद आक्रोशित थे और अध्यक्ष के आसन तक पहुंच गए।
पटोले और स्पीकर राहुल नार्वेकर के बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान उन्होंने पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की और अध्यक्ष के पास रखे राजदंड (मेस) को छू लिया, जो विधानसभाओं में प्रतीकात्मक गरिमा का प्रतीक होता है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें दिनभर के लिए सदन से निलंबित करने का आदेश दे दिया।
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि नाना पटोले को सदन में अपना पक्ष रखने नहीं दिया गया। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में पटोले की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "एक वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष से ऐसी आक्रामकता की उम्मीद नहीं की जाती। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।" कांग्रेस विधायक पटोले की नाराजगी की वजह भाजपा नेताओं के हालिया बयान थे। बबनराव लोनिकर ने जालना जिले में एक सभा के दौरान कहा था, "जो लोग सरकार की आलोचना करते हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि कपड़े, जूते, मोबाइल और योजनाओं का लाभ उन्हें हमारी वजह से मिल रहा है।"
वहीं, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने एक और विवादास्पद बयान में कहा, "सरकार ने जो कर्जमाफी की राशि किसानों को दी, उसे कुछ लोगों ने शादी-ब्याह पर खर्च कर दिया। एक रुपया तो भिखारी भी नहीं लेता, लेकिन सरकार फसल बीमा के नाम पर करोड़ों बांट रही है, जिसका दुरुपयोग हो रहा है।" निलंबन के बावजूद पटोले अपनी मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता किसानों का अपमान कर रहे हैं और सरकार इन बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।