Article

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बोलीं निर्मला सीतारमण – ‘डील होगी, मगर शर्तें भी होंगी’

 30 Jun 2025

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते (ट्रेड डील) को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील हो सकती है, जिसकी तस्वीर 8 जुलाई तक साफ हो जाएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत एक संतुलित और सकारात्मक समझौते के पक्ष में है, लेकिन इसके लिए कुछ अहम शर्तें होंगी।


एक इंटरव्यू के दौरान सीतारमण ने स्पष्ट किया कि भारत में कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर कुछ सीमाएं और संवेदनशीलताएं हैं, जिन्हें ध्यान में रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा, "हां, क्यों नहीं। हम अमेरिका के साथ एक अच्छा समझौता करना चाहेंगे, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों की रक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है।"

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील में आ रही बाधाएं जल्द ही दूर हो सकती हैं। संभावित समझौते में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और ऑटोमोबाइल जैसे अहम सेक्टर शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक औपचारिक सहमति या विस्तृत खाका सामने नहीं आया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि भारत को मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ साझेदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम जिस विकास पथ पर हैं, वहां बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ जल्दी और संतुलित व्यापार समझौते करना हमारे लिए लाभकारी होगा।”