Article

लुधियाना हार पर पूछे सवाल पर भड़के वडिंग, कहा- 'आंतरिक मसलों पर मंच पर होगी बात'

 24 Jun 2025

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत को 'सरकारी ताकत' और 'पैसे के दम' पर हासिल बताया है। उन्होंने कहा कि यह कोई असामान्य परिणाम नहीं है और आमतौर पर उपचुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा होता है। वडिंग ने कहा, “उपचुनाव में जो सरकार में होते हैं, वही आमतौर पर जीत जाते हैं। आम आदमी पार्टी ने मनी और मसल पावर का इस्तेमाल किया। हमारे वर्कर्स ने बेहतरीन काम किया और किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी।” उन्होंने AAP को आगाह करते हुए कहा, “केवल उपचुनाव जीत लेने से यह न समझें कि आपने कोई बहुत बड़ा काम कर लिया है।”


जब मीडिया ने पार्टी की एकजुटता को लेकर सवाल किया तो वडिंग ने जवाब दिया, “ये तमाम बातें आंतरिक हैं। मीडिया के जरिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती। हम पार्टी मंच पर बैठकर इस पर बात करेंगे। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा।” एएनआई से बातचीत में वडिंग ने कहा, “हमें आत्ममंथन करने की ज़रूरत है। हम बैठकर समीक्षा करेंगे। 2027 में हम बताएंगे कि सेमीफाइनल क्या था और फाइनल क्या है।” उन्होंने इशारों में कहा कि चुनाव में AAP ने किन तरीकों से जीत हासिल की, यह वही लोग जानते हैं, कांग्रेस को इसे कहने की ज़रूरत नहीं।

भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुए वडिंग ने कहा, “जब मैंने सांसद का चुनाव लड़ा था, तब भाजपा को 45,000 वोट मिले थे। बिट्टू उस समय साढ़े 14 हजार वोटों से आगे थे। लेकिन इस बार बीजेपी की वोट संख्या में भारी गिरावट आई है। यह साफ संकेत है कि पंजाब की जनता बीजेपी को स्वीकार नहीं कर रही।”

क्या रहे उपचुनाव के नतीजे?

  • AAP के संजीव अरोड़ा ने 35,179 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उनका वोट शेयर 39.02% रहा।
  • कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 24,542 वोट और 27.22% वोट शेयर मिला। 
  • बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट (22.54% वोट शेयर) मिले। 
  • अकाली दल के एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन को 8,203 वोट और 9.1% वोट शेयर मिला।