Article

94K शिक्षक भर्ती : शेड्यूल जारी करने का अपना वादा भूली सरकार, अभ्यर्थियों ने किया भूख हड़ताल 

 20 Jun 2021

बिहार में सवा लाख शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया में कोर्ट आदेश आने के बाद भी पूर्ण शेड्यूल शिक्षा विभाग द्वारा 15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं जारी करने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी ने एकदिवसीय भूख हड़ताल के साथ ट्विटर पे ट्रेंडिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया| 

शिक्षक अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पे बैठे थे और #ReleaseTeacherNiyojanSchedule हैसटैग का उपयोग करके मार्मिक फोटो और वीडियो के माध्यम से नियोजन का शेड्यूल जारी करने की गुहार लगा रहे थे| बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के सौरव कुमार और मुन्नी शुक्ला ने कहा की शिक्षा विभाग शिक्षक नियोजन के प्रति उदासीन है| 

पटना उच्च न्यायलय के आदेश के बाद भी पूर्ण शेड्यूल आज तक नियोजन का जारी नहीं किया गया है जिससे हम अभ्यर्थी घोर निराशा में है और एक बार फिर बाहली लटकाये जाने का डर सताने लगा है |शिक्षा विभाग अगर जल्द शेड्यूल निकाल के 94 हजार शिक्षकों की अविलम्ब काउंसलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं करती है तो अब हम लोग आमरण अनसन और पटना में आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे| 

शिक्षक अभ्यर्थी के आंदोलन को समर्थन करते हुए राजद ने आरोप लगाया की बिहार सरकार कभी भी बिना प्रदर्शन किये नहीं सुनती है अविलम्ब शेड्यूल जारी क्यों नहीं करती है नीतीश सरकार? वही कोंग्रेस के गुंजन पटेल और तमाम नेता भी अभ्यर्थी के समर्थन में उतर गए राजद कांग्रेस के साथ साथ yuva halla बोल youth फॉर स्वराज जैसे संगठनों ने भी शिक्षक अभ्यर्थी के मांगो पे सरकार को घेरा| 

शिक्षक अभ्यर्थी के भूख हड़ताल और ट्विटर आंदोलन में लगभग चार लाख लोगो ने भाग लिया और सभी ने एक स्वर में बिहार सरकार से अविलम्ब शेड्यूल जारी करते हुए शिक्षकों की यथाशीघ्र नियुक्ति की मांग की|
 

यह भी पढ़ें - बेरोजगारी पर यूपी सरकार का मौन खतरनाक, चुनाव में बनेगा "पढ़ाई कमाई दवाई" का मुद्दा- अनुपम