Article

‘ट्रंप ने पाकिस्तान में असली सत्ता की तरफ इशारा कर दिया’ – कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

 01 Aug 2025

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच हुई लंच मीटिंग को लेकर भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस मुलाकात को बेहद ‘गंभीर’ और ‘चौंकाने वाला’ करार दिया है।  



मीडिया  से बातचीत में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "अमेरिका के 250 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी ऐसे अधिकारी को – जो न तो किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष है और न ही निर्वाचित प्रतिनिधि – अमेरिकी राष्ट्रपति ने आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस में लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया हो।" उन्होंने कहा कि "कुछ मीडिया संस्थान इस मुलाकात को सामान्य बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इससे पहले केवल तीन पाकिस्तानी सैन्य जनरलों ने अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मुलाकात की थी – और वो भी तब जब वे पाकिस्तान के वास्तविक शासक थे, सत्ता पर पूरी तरह से काबिज थे।"

पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा कि इस मीटिंग के राजनीतिक संकेत बेहद स्पष्ट हैं। अमेरिका ने इस मुलाकात के ज़रिए यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान में किसी से बात करनी है, तो वह प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं, बल्कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर हैं। ट्रंप ने इस मीटिंग के माध्यम से मुनीर को पाकिस्तान का वास्तविक सत्ता प्रमुख घोषित कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है और यह मीटिंग उसी दिशा में एक ठोस कदम हो सकती है।


चव्हाण ने इस मुलाकात के पीछे तीन अहम वजहें गिनाईं: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की तैयारी – अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्री को नजरअंदाज कर मुनीर से मुलाकात करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अमेरिका की नजर में असली सत्ता सेना के पास है। ईरान-इजरायल युद्ध में पाक की भूमिका – चव्हाण के अनुसार, अमेरिका पाकिस्तान से सैन्य ठिकाने उपलब्ध कराने की मांग कर सकता है, ताकि वह क्षेत्रीय तनाव की स्थिति में रणनीतिक लाभ ले सके। परमाणु बयानबाजी पर सफाई – कुछ पाकिस्तानी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों (कि अगर इजरायल ईरान पर परमाणु हमला करता है, तो पाकिस्तान भी जवाब देगा) को लेकर अमेरिका पाकिस्तान से स्थिति स्पष्ट करना चाहता है।