Article

"नैतिक जिम्मेदारी खत्म हो गई है"- अहमदाबाद हादसे पर बोले अखिलेश, साधा बीजेपी पर निशाना

 18 Jun 2025

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की जांच फिलहाल जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना का सीधा ज़िक्र किए बिना, इशारों-इशारों में केंद्र सरकार और विशेष रूप से विमानन मंत्रालय पर निशाना साधा है। 


अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बीजेपी के आने के बाद से नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे देने का चलन खत्म हो गया है। यह बीजेपी की राजनीति की सबसे बड़ी हार है कि सैकड़ों लोगों की मृत्यु पर भी कोई उन भाजपाइयों से इस्तीफा नहीं माँगता, जो सीधे-सीधे इसके लिए उत्तरदायी हैं। इसका सीधा मतलब है कि जनता को अब बीजेपी से किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं रह गई है।"  हालांकि उन्होंने न तो किसी मंत्री का नाम लिया और न ही सीधे हादसे का ज़िक्र किया, लेकिन उनके पोस्ट से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि वे अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।


इस हादसे में लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान एआई-171 के क्रैश होने से अब तक कुल 242 में से 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा जमीन पर मौजूद करीब 29 अन्य लोग भी इस हादसे में मारे गए। कई शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई है। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए मिलान की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। अब तक 190 शवों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 159 शव, जिनमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।