
Article
राज-फडणवीस की नजदीकियों पर उद्धव गुट का वार, उठाया 'मराठी मानुस' का मुद्दा
14 Jun 2025

महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। एक ओर जहां उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं दूसरी ओर उनके भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
12 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब एक से डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बैठक हुई। हालांकि, इस बातचीत का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे संभावित गठबंधन की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इसके बाद राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सूत्रों के अनुसार आगामी निकाय चुनावों में संभावित गठबंधन और उसके प्रभावों पर चर्चा हुई।
राज ठाकरे की इस मुलाकात पर उद्धव ठाकरे गुट की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, "कुछ लोग (देवेंद्र फडणवीस) केवल माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मराठी मानुष की जो दुर्दशा आज है, उसके लिए फडणवीस जिम्मेदार हैं।" इस मुलाकात के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या राज ठाकरे अपने भाई उद्धव ठाकरे से दूरी बनाकर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की तैयारी में हैं? हालांकि, अब तक न तो बीजेपी और न ही मनसे की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक बयान आया है।
दूसरी ओर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में बयान दिया था कि वह किसी भी दल से गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे। इस पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "शरद पवार देश के वरिष्ठतम नेताओं में से हैं। अगर उन्होंने कहा है कि बीजेपी को हराना है, तो हम इसका स्वागत करते हैं।"