Article

Ahmedabad Plane Crash: ब्रिटेन के 53 और पुर्तगाल के 7 नागरिक थे शामिल, 169 थे भारतीय

 12 Jun 2025

गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार दोपहर बड़ा विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शहर के मेघानिनगर इलाके में हुआ, जो एयरपोर्ट से सटे घनी आबादी वाला क्षेत्र है। क्रैश के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


बताया जा रहा है कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, उड़ान भरते ही विमान हवा में असंतुलित हो गया और कुछ ही सेकेंड में एयरपोर्ट की सीमा पार करते हुए मेघानिनगर की एक रिहायशी बस्ती पर आ गिरा। हादसे के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिसके धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा गया। 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (VT-ANB) विमान था, जिसने दोपहर 1:38 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया था। टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे कॉल’ दी, लेकिन उसके कुछ ही क्षण बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया। एयर इंडिया द्वारा जारी बयान के अनुसार, फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस, NDRF और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत राहत और बचाव कार्य में लगा दिया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, गांधीनगर से NDRF की दो टीमें, जिनमें 90 से अधिक जवान हैं, मौके पर भेजी गई हैं।

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी इस विमान में सवार थे। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हो गया कि वह फ्लाइट में नहीं थे। एयर इंडिया ने भी आधिकारिक बयान जारी कर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।