Article

आतंकवाद और ऑपरेशन सिन्दूर का सच दुनिया ने जान लिया है- शशि थरू

 30 Jul 2025

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को अमेरिका दौरे का सफल समापन किया। इस दौरे की समाप्ति पर थरूर ने अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि अब दुनिया ने सच जान लिया है। यह दौरा भारत की ऑपरेशन सिंदूर के बाद की संपर्क पहल का हिस्सा था, जिसमें पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत स्थिति को अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। भारत ने 7 मई को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम था। अमेरिका दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लांडाउ और अन्य प्रमुख अमेरिकी राजनयिकों और नेताओं से मुलाकात की। इन बैठकों में प्रतिनिधिमंडल ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति, संयमित कार्रवाई और पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।


थरूर ने अपने संदेश में लिखा कि सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे। जो हमसे बन पड़ा, अ वतन हमने किया है जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है। उन्होंने आगे लिखा कि समस्त सदस्यों की ओर से मातृभूमि और देश-विदेश में हिंदुस्तान प्रेमियों का आभार, जिन्होंने हमारी बात को ध्यान से सुना और दिल से स्वीकार किया। हम अहिंसा प्रेमी हैं, लेकिन तब तक, जब तक कोई... जय हिंद। यह प्रतिनिधिमंडल उन सात भारतीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक था, जिन्हें भारत सरकार ने 33 वैश्विक राजधानियों में भेजा था। इनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता के बारे में जागरूक करना और भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना था। प्रतिनिधिमंडल तीन जून को वॉशिंगटन पहुंचा, जहां तीन दिनों तक व्यस्त कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में अमेरिकी सांसदों, विदेश नीति विशेषज्ञों, थिंक टैंकों के प्रतिनिधियों, मीडिया और प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया। थरूर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के साथ हुई लगभग 25 मिनट की बैठक को उत्कृष्ट बताया। 

पीटीआई-भाषा से बातचीत में उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंस ने पहलगाम हमले पर गहरी नाराजगी जताई और भारत की संयमित प्रतिक्रिया के लिए समर्थन व्यक्त किया। यह बैठक भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी गई। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की समिति, इंडिया कॉकस, सीनेट की विदेश मामलों की समिति के नेताओं और कई अन्य अमेरिकी सांसदों से भी मुलाकात की। इन बैठकों में भारत ने अपनी आतंकवाद विरोधी नीति को मजबूती से प्रस्तुत किया और वैश्विक समुदाय से पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजित एजेंडे पर सख्त कदम उठाने का आह्वान किया। इस दौरे ने भारत की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर न केवल स्पष्ट रूप से पेश किया, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने में भी मदद की।