Article

Maharashtra: कल्याण में ट्रेन पकड़ने की होड़ में बड़ा हादसा, 5 यात्रियों की मौत

 30 Jul 2025

मुंबई के मुंब्रा-दिवा रेलखंड में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें लोकल ट्रेन से गिरकर कम से कम पांच यात्रियों की मौत होने की आशंका है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, करीब 12 यात्री चलती ट्रेन से गिर गए। अधिकारियों का मानना है कि घटना अत्यधिक भीड़ के कारण हुई, जिससे कई यात्री डिब्बे के दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई से लखनऊ जा रही थी और वहीं से एक लोकल ट्रेन भी सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर बढ़ रही थी। यात्रियों के गिरने की यह घटना मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन-फास्ट लाइन पर हुई। इस घटना के बाद लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।


सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, "मुंब्रा से दिवा की ओर जा रही लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे आठ यात्रियों के गिरने की सूचना मिली है। कसारा की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन के गार्ड ने घटना की जानकारी दी थी। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" 

रेलवे के अनुसार, कसारा की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन में कुछ यात्री फुटबोर्ड पर लटककर यात्रा कर रहे थे। वहीं, सीएसएमटी की ओर आने वाली दूसरी लोकल ट्रेन के यात्री भी इसी तरह यात्रा कर रहे थे। दोनों ट्रेनों के बीच अत्यधिक नजदीकी के कारण यात्री एक-दूसरे से टकरा गए और कई लोग संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े।

मृतकों की अब तक औपचारिक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, सभी यात्री दैनिक यात्रा करने वाले थे। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी घटना की विस्तृत जांच में जुटे हैं ताकि हादसे की वास्तविक वजह और जिम्मेदारी तय की जा सके।