
Article
Maharashtra: कल्याण में ट्रेन पकड़ने की होड़ में बड़ा हादसा, 5 यात्रियों की मौत
30 Jul 2025

मुंबई के मुंब्रा-दिवा रेलखंड में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें लोकल ट्रेन से गिरकर कम से कम पांच यात्रियों की मौत होने की आशंका है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, करीब 12 यात्री चलती ट्रेन से गिर गए। अधिकारियों का मानना है कि घटना अत्यधिक भीड़ के कारण हुई, जिससे कई यात्री डिब्बे के दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई से लखनऊ जा रही थी और वहीं से एक लोकल ट्रेन भी सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर बढ़ रही थी। यात्रियों के गिरने की यह घटना मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन-फास्ट लाइन पर हुई। इस घटना के बाद लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।