Article

Madhya Pradesh: झाबुआ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत

 31 Jul 2025

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर एक ईको कार पर पलट गया। बताया जा रहा है कि ईको वैन में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। यह हादसा तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ, जब कार मेघनगर से गुजर रही थी। ट्रक की चपेट में आने के कारण कार में बैठे सभी 11 लोग बुरी तरह फंस गए। 


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक नौ लोगों की जान जा चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। यह हादसा ना सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा लेकर आया है।

जान गंवाने वालों में शामिल हैं: मुकेश खपेड़ (40), उनकी पत्नी सावली (35), बेटा विनोद (16), बेटी पायल (12), मढ़ी बमनिया (38), विजय बमनिया (14), कांता बमनिया (14), रागिनी बमनिया (9), और अकली परमार (35)। वहीं, 19 वर्षीय पायल परमार और 5 वर्षीय आशु बमनिया गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और ट्रक चालक की पहचान व उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि भारी वाहनों की आवाजाही में सुरक्षा मानकों का पालन कितनी गंभीरता से किया जा रहा है।